कैराना: जामिया मिल्लिया हिंसक घटना के बाद सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, पीएसी बल तैनात
शांति समिति की बैठक मे कोतवाल ने बाटी शिकायत पेटी
कैराना। दिल्ली जामिया मिल्लिया हिंसक घटना के बाद शामली प्रशासन अलर्ट है। जिसको लेकर सोमवार को एसपी विनीत जयसवाल ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, अतिरिक्त पीएसी बल तैनात किया। सोमवार कि सुबह से ही जनपद के आला अधिकारियों ने कैराना में डेरा डाले रखा। खुफिया विभाग भी सतर्क रहा।
सोमवार की सुबह जनपद शामली के एसपी विनीत जयसवाल ने पीएसी के जवानों के साथ नगर के मुख्य मार्ग व बाज़ारों में फ्लैग मार्च किया। नगर वासियों से शांति व्यवस्था को लेकर अपील भी की। इस दौरान एसडीएम डॉ अमित पाल शर्मा सीओ प्रदीप सिंह कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा भी मौजूद रहे।
कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक
हिंसक घटनाओं को देखते हुए कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बैठक में पहुंचे वार्ड सभासद, ग्राम प्रधानों व अन्य लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस— प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।
शिकायत पेटी में मनचलों की दर्ज होगी शिकायत
एसपी ने बनाई रणनीति, शिकायत पेटी लगाने के दिए निर्देश कोतवाली पहुंची शिकायत पेटिका
कैराना। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई जा रही है उसी को लेकर जहां प्रदेश में डीजीपी ने डायल टोल फ्री 112 पीबीआर गाड़ी पर महिला कांस्टेबलों की तैनाती की है, वहीं एसपी शामली विनीत जयसवाल ने शिकायत पेटी भिजवा कर कैराना पुलिस को स्कूलों सहित विभिन्न स्थानों पर लगाने के निर्देश जारी किए हैं। ताकि पीड़िता द्वारा बिना थाने पर आकर गोपनीय शिकायत को निस्तारण हेतु पेटी में डाला जा सके। सोमवार को कैराना कोतवाली पर शिकायत पेटी लाकर पुलिस ने उनके लगने वाले स्थानों पर
ग्राम प्रधान को जिम्मेदारी सौंपी
ताकि महिलाए शिकायत को गुपचुप तरीके से पुलिस को एक चिट्ठी लिखकर अपनी समस्या का निस्तारण करा सके। उधर कैराना कोतवाल ने बताया कि शिकायत पेटियाें को ज्यादातर स्कूलों में लगवाए जाएगा, ताकि छात्राओं को स्कूल आने जाने में परेशान करने वाले मजनू का नाम पता वह लिखकर शिकायत पेटी में डाल सकें, उन्होंने बताया कि इसके साथ साथ महिला अपनी शिकायत कि चिट्ठी लिखकर भी पेटी में डाल सकती हैं। पुलिस के अनुसार जनपद के नवागत एसपी विनीत जयसवाल ने पिछले दिनों मीटिंग लेकर महिलाओं पर छींटाकशी करने वाले, या परेशान करने वाले अपराधी किस्म के व्यक्तियों को शिकायत पेटी के माध्यम से चिन्हित कर जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे। अब पुलिस नें लेटर बॉक्स तैयार कराकर लगाने का मूड बना लिया है।