सीओ फुगाना व थानाध्यक्ष फुगाना द्वारा थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों साथ शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए की गयी मीटिंग

सीओ फुगाना व थानाध्यक्ष फुगाना द्वारा थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों साथ शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए की गयी मीटिंग



मुजफ्फरनगर। क्षेत्राधिकारी फुगाना व थाना प्रभारी फुगाना* द्वारा थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों साथ मीटिंग की गयी, जिसमे निम्नवत बिन्दुओं पर सभी को अवगत करते हुए अपील भी की गयी है:- 


👉   *थाना क्षेत्र के संभ्रांत व जिम्मेदार व्यक्तियों को नागरिकता संशोधन कानून के विषय में पूर्ण जानकारी दी*  गई है तथा सभी को अवगत कराया गया है कि  *यदि कोई व्यक्ति नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सोशल मीडिया पर किसी भी तरह कीअफवाह फैलता*  है, तो उसकी सूचना तत्काल  स्थानीय *पुलिस को सूचना देकर जिम्मेदार नागरिक*  के रूप में पुलिस का सहयोग करें 


👉   *सभी संभ्रांत व जिम्मेदार व्यक्तियों से थाना क्षेत्र में प्रेम, सौहार्द और भाईचारा* बनाये रखते हुए तथा पुलिस का सहयोग कर *सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने की अपील की* गयी है।