पुरकाजी नगर पंचायत में कल लगेगा बिजलीं समस्याओं को लेकर कैम्प
मुजफ्फरनगर। बिजली सम्बन्धी सभी समस्याओं के समाधान के लिए कल सुबह 10 बजे पुरकाजी नगर पंचायत कार्यालय सभागार में कैम्प लगने जा रहा है जिन लोगो को अपने बिल जमा करने है अथवा ठीक कराने है या कोई और बिजली का काम है वो सभी लोग ज़रूर आये पुरकाजी कस्बे से बिजलीघर दूर पड़ता है इसलिए जनता की सुविधा के लिए यह कैम्प लगाया जा रहा है। इसका सभी लाभ उठायें ।
जारीकर्ता
ज़हीर फ़ारुकी
चेयरमैन पुरकाजी