पंचायतीराज मंत्री कल गोरखपुर मण्डल में विभागीय कार्यों की करेंगे समीक्षा बैठक
पंचायतीराज मंत्री आज गोरखपुर मण्डल में विभागीय कार्यों की करेंगे समीक्षा बैठक

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी कल 06 दिसम्बर, 2019 को पूर्वान्ह 11 बजे गोरखपुर सर्किट हाउस में उप निदेशक (पं0) गोरखपुर मण्डल के समस्त जिला पंचायतराज अधिकारियों, अपर जिला पंचायतराज अधिकारियों एवं ए0डी0ओ0 पंचायत तथा सभी अपर मुख्य अधिकारी, अभियंता व कार्य अधिकारी जिला पंचायत के साथ समीक्षा बैठक करेंगे इसके बाद गोरखपुर जनपद के 05 ग्रामों का निरीक्षण करेंगे।

पंचायतीराज मंत्री श्री चैधरी 07 दिसम्बर, 2019 को बस्ती सर्किट हाउस में उप निदेशक (पं0) बस्ती मण्डल के साथ सभी जिला पंचायतराज अधिकारियों, अपर जिला पंचायतराज अधिकारी एवं ए0डी0 पंचायत तथा सभी अपर मुख्य अधिकारी, अभियन्ता एवं कार्य अधिकारी जिला पंचायत के साथ समीक्षा बैठक करेंगे तत्पश्चात बस्ती जनपद के ग्रामों का निरीक्षण भी करेंगे।