मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने महर्षि वाल्मीकि पुस्तकालय के जीर्णोद्धार का किया लोकार्पण

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने महर्षि वाल्मीकि पुस्तकालय के जीर्णोद्धार का किया लोकार्पण


 


मुजफ्फरनगर 14 दिसम्बर। आज मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आबकारी रोड स्थित महर्षि वाल्मीकि पुस्तकालय का लोकार्पण किया।
उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आबकारी रोड पर स्थित महर्षि वाल्मीकि पुस्तकालय के जीर्णोद्धार का लोकार्पण किया। यह पुस्तकालय काफी लम्बे समय से जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था में थी, अब इसका जीर्णोद्धार हुआ है। मंत्री ने कहा भाजपा सरकार विकास कार्यों को लेकर बेहद गंभीर है।
कपिल देव ने लोकार्पण के समय उपस्थित लोगों से कहा कि यदि विकास और निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पाई जाती है तो तुरंत मुझे सूचित करें, भ्रष्टाचार और लापरवाही के विरूद्ध अविलम्ब कार्यवाही होगी। हम किसी भी कीमत पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के विकास एजेंडे में बाधा नहीं आने देंगे।
इस अवसर पर मनोज वर्मा, चमन वाल्मीकि, कुल्लन देवी, प्रेमी छाबडा, रोहिल वाल्मीकि, शहजाद व अनेक मौहल्लेवासी उपस्थित रहे।