मंसूरपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार चाहल व समाज सेवियों ने बाटे गरीब बेसहाराओं को बांटे कम्बल
मुजफ्फरनगर। थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव संधावली में आज मोहम्मद अंसारी के निवास पर मोहम्मद अंसारी के सौजन्य से गांव के गरीबों और बे सहाराओँ को कंबल वितरित किए गए । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना मंसूरपुर के थानाध्यक्ष मनोज चाहल भारतीय किसान यूनियन जिला महासचिव एहसान त्यागी,
आरिफ राणा, कीर्तन प्रधान संधावली, मुबारिक राव, नाजिम अंसारी, महबूब कुरेशी, कासम चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।।