कृषि विभाग द्वारा स्प्रिकंलर सिंचाई प्रणाली योजना के तहत भारी अनुदान

कृषि विभाग द्वारा स्प्रिकंलर सिंचाई प्रणाली योजना के तहत भारी अनुदान


मुजफ्फरनगर 17 दिसम्बर 2019...जनपद में लघु, सीमान्त कृषक हेतु 84 व सामान्य कृषक के लिये 38 अवशेष बचे स्प्रिकंलर सिचांई प्रणाली योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 के अवशेष लक्ष्यो वित्तीय वर्ष 2019-20 में पूर्ण करने हेतु निदेशालय से आदेश प्राप्त हुए है। विकास खण्ड बघरा, चरथावल, बुढाना एवं शाहपुर के सम्मानित किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के उपरोक्त चारो विकास खण्डो के डार्क जोन में होने के कारण सिंचाई जल की बचत हेतु स्पिंकलर सिंचाई प्रणाली के अन्तर्गत लघु, सीमान्त एवं अनुसूचित जाति के कृषको को 90 प्रतिशत तथा सामान्य श्रेणी के कृषको को 80 प्रतिशत अनुदान देय होगा। इस योजना के एक सैट का मूल्य रू0 70,000 हजार रूपये है। जिसमें पम्प सेट, एच0डी0पी0ई0पाइप एवं स्प्रिंकलर सेट समिल्लित है। जिसमें अनुदान की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से किसान भाईयों के खाते में भेजी जायेगी। योजना का लाभ लेने के लिये किसान भाईयो को आॅन लाईन पंजीकरण कराना आवश्यक है। जिन किसान भाईयो ने पूर्व में अपना पंजीकरण करा रखा है ओर वह इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो उन्हे अपने पंजीकरण में स्पिंकलर सैट दर्ज कराना आवश्यक है साथ ही साथ उक्त योजनान्तर्गत टोकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इच्छुक कृषक टोकन कटवाकर, जमानत राशि जमा कर योजना का लाभ उठाये। जिन कृषक भाइयो में पहले इस योजना का लाभ ले लिया है वह कृपया पुनः आवेदन न करे।
      अधिक जानकारी के लिये निम्न नम्बरो 9897976738, 9457965449 पर काॅल करके या उप कृषि निदेशक निकट सूजडू चुंग्गी कार्यालय आकर सम्पर्क कर सकते है।