गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य: इन्द्र देव शर्मा
प्रदेश क्राइम बुलेटिन,संवाददाता
मुजफ्फरनगर। सरकार की मंशा के अनुरूप गरीब, असहाय व निराश्रितों को ठंड से निजात दिलाने के लिए आज तहसील सदर में इन्द्र देव शर्मा नायब तहसीलदार एवं सतेन्द्र अग्रवाल, राजस्व निरीक्षक शहर ने कम्बल वितरण किये। कड़कड़ाती ठंड में कंबल पा कर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।
नायब तहसीलदार इन्द्र देव शर्मा ने सबसे पहले ग्रामीणों की कुशलता पूछते हुए उन्हें कंबल वितरित किए गए। नायब तहसीलदार ने कहां कि कोई भी गरीब व्यक्ति ठंड की मार से पीड़ित न हो इसके लिए सरकार की मंशा है कि गरीबों को कंबल प्रदान करते हुए उन्हें कुछ हद तक ठंड की मार से बचाया जा सके। गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इस तरह के कार्यों में लोगों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। इस दौरान बझेडी प्रधानपति साबिर अली तथा अन्य गांवों के प्रधान भी मौजूद थे।