एसएसपी अभिषेक यादव के ज़ीरो ड्रग्स अभियान को मिला बड़ा समर्थन, चेयरमैन जहीर फारूकी ने नशीली दवाएं ना बेचने की दिलाई शपथ

एसएसपी अभिषेक यादव के ज़ीरो ड्रग्स अभियान को बड़ा समर्थन


पुरकाजी में चेयरमैन के साथ सभी मैडिकल स्टोर वालों की हुई मीटिंग


चेयरमैन ने सबको नशीली दवाएं ना बेचने की दिलाई शपथ


मुजफ्फरनगर/पुरकाजी। स्थानीय कैमिस्ट एसोसिएशन की एक मीटिंग चेयरमैन ज़हीर फ़ारुकी ने पुरकाजी नगर पंचायत के सभागार में बुलाई और सभी मैडिकल स्टोर वालो से आह्वान किया कि 2 दिन पूर्व नशीले दवा कारोबार में पुरकाजी से मैडिकल स्टोर मालिक का पकड़े जाना कस्बे के लिए शर्म की बात है। कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर वर्मा  ने सभी से आह्वाहन किया कि कोई भी मैडिकल स्टोर  वाला नशे के इंजेक्शन  आदि ना बेंचे। दवा कारोबारी उमेशपुरी पम्मी ने कहा कि थोड़े से फायदे के लिए बड़े नुकसान हो जाते हैं, इसलिए कोई भी ऐसा काम ना करें। चेयरमैन जहीर फ़ारुकी ने कहा कि एसएसपी साहब की ज़ीरो ड्रग्स मुहिम बेहतरीन है। मेरे चेयरमैन रहते कोई नशा यहां नही बिकेगा। इसमें जो भी पकड़ा जायेगा, उसका लाइसेंस भी निरस्त होगा। उन्होंने कहा कि नशे के कारण होने वाला नुकसान परिवार को भी झेलना पड़ता है। पुरकाजी को 100% नशामुक्त बनाना है। सबने एक राय होकर चेयरमैन से कहा कि आप स्वयं क्रॉस चैक करा लें, यदि किसी मैडिकल स्टोर पर नशीली दवा या इंजेक्शन मिले तो आप कार्यवाही करा दें। चेयरमैन ने सबको शपथ दिलाई कि पुरकाजी में किसी भी मैडिकल स्टोर पर कोई नशे का सामान नही बेंचेगे। कैमिस्ट एसोसिएशन ने पूर्ण रूप से नशीली वस्तुओं के बेचने का बहिष्कार किया शपथ ग्रहण में सभी मेडिकल स्टोर वालो ने भाग लिया।