किसान के खिलाफ पुराली जलाने का मुकदमा लिखने के बाद भाकियू कार्यकर्ताओ ने चरथावल थाने का घेराव करते हुए सौंपा ज्ञापन
चरथावल क्षेत्र में किसी भी किसान का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर नही होगा बर्दाश्त: विकास शर्मा
चरथावल/मुजफ्फरनगर। भाकियू कार्यकर्ताओ ने तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में चरथावल थाने का घेराव करते किसान पर पुराल जलाने पर दर्ज हुए मुकदमे के विरोध में ज़िलाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष सूबे सिंह को सौंपा वही भाकियू कार्यकताओ ने सीओ सदर कुलदीप कुमार के सामने भी रोष प्रकट किया।
दरअसल बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने एनजीटी के तहत एनसीआर में आने वाले इलाको में खेतो में पुराल आदि जलाने पर रोक लगा रखी है आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल ने चरथावल के ग्राम दहचन्द निवासी किसान पर पुराल जलाने का मुकदमा दर्ज किया जिसके विरोध में भाकियू तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओ ने चरथावल थाने का घेराव करते हुए ज़िलाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष सूबे सिंह को सौंपा तथा किसान पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की भाकियू तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों पर पुराल जलाने के नाम पर फ़र्ज़ी मुकदमे किये जा रहे है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा जिन किसानों पर मुकदमे दर्ज किये गये है उन्हें वापस लिया जाए अन्यथा भाकियू उग्र आंदोलन करेगी जिसकी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इसके बाद भाकियू कार्यकर्ताओ ने सीओ सदर कुलदीप कुमार के सामने रोष प्रकट किया।इस मौके पर भाकियू नगर अध्यक्ष अभिषेक बंसल,ठाकुर पप्पू, ठाकुर मामू,ठाकुर कृष्णपाल,सोनू त्यागी,सचिन त्यागी,दीपक त्यागी,दुष्यन्त बधाई,शीलू त्यागी,संजीव प्रधान,सीताराम,दिलशाद ,अनीस, राजेन्द्र आदि थे।