खतौली पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
मुजफ्फरनगर। थाना खतौली में विगत दिवस टमाटर व्यापारी व ट्रक चालक की गला दबाकर हत्या की गईं थी जिसका खुलासा आज एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में किया।
जिसमे तीन युवक अज्जू पुत्र फैजान (फैजान आढ़ती कुकड़ा मंडी) व सलमान पुत्र सरफराज,ओर बिलाल पुत्र शकील निवासी तीनो आरोपी सुजडू थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 83500 रुपए नकद व मोबाईल बरामद किए
वही ब्लाइंड मर्डर का खुलासा क्राइम ब्रांच व थाना खतौली पुलिस ने सयुंक्त रूप से किया,एसएसपी व एसपी सिटी ने मर्डर का खुलासा करने वाली टीम की पीठ थपथपाई और शाबाशी दी