जनपद में चल रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत जनपदीय पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्रों में चलाया गया जागरुकता अभियान तथा गांव-गांव जाकर बांटे/चिपकाये गए पंपलेट

जनपद में चल रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत जनपदीय पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्रों में चलाया गया जागरुकता अभियान तथा गांव-गांव जाकर बांटे/चिपकाये गए पंपलेट


मुज़फ्फरनगर। SSP अभिषेक यादव महोदय के आदेशनुसार चलाये जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 24.11.2019 को निम्नवत कार्यवाही की गयी-


👉 *जागरुकता अभियान*- जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी/बीट आरक्षि यों द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया, अभियान के अन्तर्गत जनसभाओं/बैठक कर स्थानीय व्यक्तियों को नशे के दुशपरिणाम के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही नशे से बचने व सही राह पर आने के उपायों से भी जागरुक किया गया। 


👉 *पंपलेट बांटे/चस्पा किये गये*-  जागरुक करने के साथ साथ जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में जीरो ड्रग्स अभियान के शत प्रतिशत प्रसारण हेतु पंपलेट भी चस्पा किये गये। पंपलेट में हेल्पलाईन नम्बर अंकित है जिससे सभी को अवगत कराया गया साथ ही अपील की गयी यदि ड्रग्स बैचे या खरीद जाने की सूचना किसी भी व्यक्ति को प्राप्त होती है तो वह तत्काल इन नम्बर पर वार्ता कर जानकारी दे, सभी व्यक्तियों को आश्वस्त किया गया कि उनकी पहचान पूर्णतय गोपनीय रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की पूछताछ बिल्कुल नही की जाएगीI


👉 *नवयुवकों को किया गया जागरुक*  फौज/पुलिस की तैयारी कर रहे नवयुवकों तथा स्कूल/कॉलेज में जाने वाले छात्रों को भी ड्रग्स के हानिकारक परिणामों के बारे में जागरुक किया गया साथ ही पेपलेट पर अंकित नम्बर के बारे में भी जानकारी दी गयी।


यदि कोई व्यक्ति आपके आप पास या सार्वजनिक स्थान पर/खुले में/ हाईवे पर चलती कार/मोटर साईकिल रोककर या बैठकर शराब का सेवन करता है, तो इसकी सूचना आप तत्काल थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी/बीट आरक्षी के मोबाईल नंबर पर या मोबाईल नंबर-9690112112 अथवा 112 पर सूचना दे सकते है। 


*आप और हम मिलकर जीरो ड्रग्स अभियान को सफल बना सकते है, पुलिस का सहयोग करे जनपद को नशा मुक्त बनाने मे।