बैंको/ATM की आंतरिक/बाहरी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बैंको के प्रबंधकों के साथ की गयी मीटिंग

बैंको/ATM की आंतरिक/बाहरी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बैंको के प्रबंधकों के साथ की गयी मीटिंग


मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में बैंको/ATM की आंतरिक/बाहरी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ASP/CO CITY द्वारा थाना कोतवाली नगर पर एवं CO सदर द्वारा थाना छपार पर थाना क्षेत्रों में पडने वाले समस्त बैंको के प्रबंधकों के साथ मीटिंग की गयी तथा सुरक्षा व्यवस्था को सुद्ढ करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।


सभी बैंको के प्रबंधकों से बैंको में सुरक्षा की दृष्टिगत लगाये गये चैन, अलार्म ,CCTV कैमरे, आटो डॉयलर इत्यादि को पूर्ण रुप से सही रखने हेतु निर्देश दिये गये है तथा बैंक के कार्य के समय बैंक मैनेजर, बैंक स्टाफ एवं सिक्योरिटी गार्ड को सतर्क रहने, कैमरे की प्रतिदिन मानिटरिंग करने व संदिग्धों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की हिदायत दी गयी है।