मुजफ्फरनगर पुलिस ने किया 8 घण्टे में बच्चे को सकुशल बरामद

 


मुजफ्फरनगर पुलिस ने किया 08 घण्टे में बच्चे को सकुशल बरामद


 


मुजफ्फरनगर। स्कूल गए बच्चे के लापता होने की सूचना मिलने के आठ घंटे बाद ही मुजफ्फरनगर पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया। दिनाक 9/9/2019 को समय 21:50 बजे मोहम्मद अजीज पुत्र शकूर निवासी निराना थाना सिखेड़ा जनपद मुजफ्फरनगर ने थाना आकर सूचना दी कि उनका पोत्र फिरोज पुत्र फैजान आज प्रातः 7:00 बजे एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर में पढ़ने गया था जो शाम तक घर वापस नही आया स्कूल से पता चला कि आज वह स्कूल नहीं पहुंचा। थाना सिखेडा पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्काल मु0अ0स0- 184/19 धारा- 363 ipc में अभियोग पंजीकृत किया।
बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु SSP अभिषेक यादव के आदेशानुसार थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस आदि की कई टीमें गठित की गई जिसके परिणाम स्वरूप गुमशुदा बच्चे फिरोज को लगभग 8 घंटे में भिवानी राजस्थान से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चे के परिजनों द्वारा सूचना मिलते ही तत्काल अभियोग पंजीकृत करने व बच्चे की सकुशल बरामदगी करने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस को धन्यवाद दिया गया।