मीडिया सेंटर-बार संघ ने की पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता की निंदा
घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ बार संघ करेगा कार्यवाह
मुजफ्फरनगर। पुरानी तहसील मार्किट स्थित मीडिया सेंटर मुजफ्फरनगर पर एक आकस्मिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनिल रॉयल व संचालन महासचिव बिनेश पंवार द्वारा किया गया। बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के साथ हाल ही में कचहरी परिसर में कुछ पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता की निंदा की गई। बैठक में अध्यक्ष अनिल रॉयल द्वारा पत्रकारों को भरोसा दिलाया गया कि पत्रकारों के सम्मान की रक्षा करना मीडिया सेंटर का दायित्व है और इसे हर संभव तरीके से पूरा किया जाएगा। श्री रायल ने कहा कि कचहरी मे हुई घटना मे शामिल लोगो की पहचान कर बार संघ को उनके विरूद्ध कार्यवाही करनी चाहिए, कवरेज के दौरान पत्रकारो के साथ हुई यह घटना कोई मामूली बात नही है, इस तरह की घटनाओ से कचहरी जैसी संवेदनशील जगह की सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह लग जाता है इस दौरान उन्होने वकील के भेष मे आये अपराधी द्धारा कोर्ट परिसर मे की गई हत्या की पुरानी घटना का हवाला दिया। बैठक के दौरान ही जिला बार संघ के महासचिव प्रदीप मलिक व वरिष्ठ अधिवक्ता सानुज मलिक ने मीडिया सेंटर पंहुच कर इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की तथा महासचिव प्रदीप मालिक ने कहा कि इस घटना के पीछे कुछ ऐसे लोग शामिल है जो अधिवक्ता भी नही है, इसके अलावा बार संघ इस घटना में शामिल लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्यवाही करेगा। जिला बार संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि मीडिया कर्मियो के प्रति जिला बार के सदस्य और पदाधिकारी भविष्य में सहयोग की भावना से काम करेंगे। मीडिया सेंटर पंहुचे जिला बार के दोनों पदाधिकारियों का मीडिया सेंटर अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने आभार जताने के साथ ही दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की अपनी मांग भी दोहराई। इस अवसर पर मीडिया संेटर अध्यक्ष अनिल रॉयल ने कहा कि पत्रकारो को अपनी एकता एवम कार्य के प्रति जिम्मेदारी को निभाना होगा पत्रकारिता सीधे तौर पर जनसेवा से जुडा काम है जिसमे जनसेवा के साथ अपने कर्तव्यो का निर्वहन करना परम आवश्यक है। मीडिया संेटर महासचिव बिनेश पंवार ने कहा कि पत्रकारो के साथ हुई अभद्रता बेंहद निंदनीय है इसकी पुनर्रावति नही होनी चाहिए। इस अवसर पर, आशीष यादव, बिनेश पंवार, अनुज मुदगल, मौ. दिलशाद, मौ. शाहनवाज अंसारी, खुशी कुरैशी, रविन्द्र सिंह, विनित कुमार शर्मा, योगेश त्यागी, संदीप सैनी, अंकित मित्तल, संदीप बंसल, कुलदीप त्यागी, कृष्णकांत, नफीस राव, डा. आरके सिंह, नरेश विश्वकर्मा, मुकुल दुआ, तंजीम आमिर, पवन अग्रवाल, औसाफ अहमद, संजीव भारती, शमशेर खानं, अमित कुमार, महताब अली, मौ. नौशाद खान, यश चैधरी, राधे सिंह, अवनीश कुमार, कपिल कुमार, गुलजार मंसूरी, नसीम सैफी, नीरज प्रजापति, तनवीर मलिक, साजन सैनी, विजय मुंडे, गौरव धीमान, राव अहसान, अक्षय ठाकुर, राजू सिंह, गौरव चैटाला, सलीम सलमानी, सरताज अहमद, अवनीश कुमार, संजीव कुमार, समेत विभिन्न इलैक्ट्रानिक चैनलों, समाचार पत्रों से जुडे मीडियाकर्मी तथा पत्रकार मौजूद रहे।